कवि प्रदीप - आज के इस इंसान को...
कवि प्रदीप यानी शब्दों की आकाशगंगा में एक चमकता हुआ सितारा। वे भारत के ऊर्जावान कवि और गीतकार थे. मूल नाम रामचंद्र नारायणजी द्विवेदी था, जो कि फिल्म जगत और साहित्य जगत में कवि प्रदीप के नाम से जाने गए। इन्होंने कई गीत और रचनाएँ लिखीं। ऐ मेरे वतन के लोगों गीत हम सभी की जुबान पर बसा हुआ है। कवि प्रदीप ने अपने जीवन वर्ष में इस प्रकार के दर्जनों गीतों को स्वरबद्ध किया था। यहाँ पर उनके प्रसिद्ध गीत - आज के इस इंसान को ये क्या हो गया...इसका आनंद लीजिए ऑडियो के माध्यम से...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें