शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

बाल कहानी - लौट आई नीतू

 


चित्र : गूगल से साभार

एक थी नीतू बुलबुल। प्यारी-सी छोटी-सी बुलबुल। उसकी आवाज बहुत ही सुरीली थी। गाँव की संगीत मंडली की वह एक स्टार सिंगर थी। वैसे भी संगीत मंडली में जितने भी कलाकार थे, वे सभी अपनी-अपनी कला में बहुत प्रसिद्ध थे। जैसे कि बुशी खरगोश कैसियो बजाता था, परी गौरैया पियानो बजाती थी, भोलू भालू ड्रमर था और गीतू तोता संगीत बनाता था। हर शाम वे पार्टी, समारोह और अन्य आयोजनों में शामिल होते थे। उन सभी का गाँव में बड़ा नाम था। नीतू अपनी सुरीली आवाज के कारण घमंडी हो गई थी। एक बार गाँव में....

आगे की कहानी जानने के लिए ऑडियो की मदद लें...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें